PSL 2021: Faf du Plessis finds Sarfaraz and Virat Kohli's captaincy similar| Oneindia Sports

2021-06-06 13



Faf du Plessis will now be playing in the leadership of former Pakistan skipper Sarfaraz Ahmed. Ahead of the resumption of the sixth season of the PSL from June 9, du Plessis sat down for an interview with Cricket Pakistan where he compared the captaincy styles of Sarfaraz, Dhoni and the current India and Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli.

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के दूसरे भाग के मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे, लीग का बाकी बचा हुआ सीजन 9 से 19 जून के बीच खेला जाना है। इस बीच तमाम टीमों ने अपनी- अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में एक नई बहस को छेड़ दिया है, फॉफ डुप्लेसिस ने टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और मौजूदा कप्तान बाबर आजम की कप्तानी को लेकर बयान दिया, उन्होंने सरफराज अहमद को बाबर आजम से शानदार कप्तान बताया है।


#PSL2021 #BabarAzam #fafduPlesis